(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल में एक बार फिर कोरोना की लहर बढ़ चुकी है और स्वास्थ्य विभाग अर्लट मोड पर आ गया है। नगर में सोमवार को 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। 13 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब चौकन्ना हो गया है।

बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि सोमवार को कुल 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें आठ लोग आरटीपीसीआर टेस्ट, तीन लोग ट्रूनेट टेस्ट व दो लोग रैपिड एंटीजन में पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया कि संक्रमित व्यक्ति हाईकोर्ट, फायर स्टेशन, कुमाऊँ यूनिवर्सिटी, तल्लीताल व मल्लीताल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण की पुष्टि के बाद दो लोगों को सुशीला तिवारी, दो लोगों को टीआरसी व अन्य को होम आइसोलेट कर दिया गया है।