नैनीताल। नगर में मंगलवार को पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि मंगलवार को कुल पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई । जिसमें तीन लोग आरटीपीआर व एक एक रैपिड एंटीजन व ट्रूनेट टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए। बताया कि सभी को आइसोलेट कर दिया गया है। डॉ धामी ने बताया कि नगर में कोरोना के बढ़ते मामले देख फिर एक बार जांच में तेजी लाई गई है। अस्पताल में पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की कोरोना जांच की जा रही है।