नैनीताल में होने वाला विंटर कार्निवाल हुआ स्थगित

नैनीताल।  नैनीताल में आगामी 26 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक आयोजित होने वाला विंटर कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है।

नैनीताल महोत्सव समिति जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़ ने बताया है कि विंटर कार्निवाल 2020 के आयोजन हेतु आयोजन समिति के तकनीकी सहयोगी उत्तराखण्ड पैराग्लाइडिग एसोेसिएशन द्वारा अवगत कराया गया है कि द्वितीय उत्तराखण्ड ओपन एक्ससी कम्पटीशन 2020 प्रतियोगिता एवं अन्य एरो स्पोटर्स हेतु प्रस्तावित तिथियां मौसम विज्ञान केन्द्र आईएमडी देहरादून की रिपोर्ट के अनुसार अनुकूल नही हैै। मौसम के मिजाज को देखते हुये पैराग्लाइडिग, हाॅट एअर बैलुनिंग, पैरामोटरिंग, हैंग ग्लाइडिग एवं एमटीवी प्रतियोगितायें कराना सम्भव नही है।

गौड ने बताया कि सभी हित धारकों से विचार विमर्श करने के उपरान्त निर्धारित तिथियों को संशोधित करने के प्रस्ताव प्राप्त हुये है।उन्होंने बताया कि वर्णित सभी तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुये विंटर कार्निवाल 26 दिसम्बर की पूर्व निर्धारित तिथियो तथा आयोजनो को निरस्त कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *