(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल में इन दिनों पर्यटको की आवाजाही बढ़ने साथ ही कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर में स्पेशल कैम्प लगाकर बुधवार को 50 टैक्सी चालकों की कोरोना जांच की गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार को राजकीय जिला अस्पताल में डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव के नेतृत्व में तल्लीताल में 50 टैक्सी चालकों की आरटीपीसीआर कोरोना जांच की गई। बाहर से नैनीताल आने वाले पर्यटको से अन्य लोगो मे कोरोना के संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए नगर के टैक्सी चालकों की जांच करना आवश्यक है।क्योंकि अक्सर पर्यटक इधर उधर घूमने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल करते है।
बीड़ी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. के एस धामी ने बताया कि नगर में पर्यटको की बढ़ती आवाजाही व कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए स्पेशल कैम्प लगाया गया है। उन्होने बताया कि नगर में बुधवार को 6 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है संक्रमित व्यक्ति शेरवुड, तल्लीताल,व मल्लीताल के रहने वाले है। संक्रमण की पुष्टि के बाद सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।