(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर में ठंड अग्निशमन अधिकारियों ने नगर के अलग-अलग स्थानों में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी चंदन लाल आर्य के नेतृत्व में अग्नि शमन की टीम ने नगर के प्रेटोल पंप, गैस गोदाम, कोविड सेंटर, होटल, एरीज आदि स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने सरकारी कार्यालयों व होटलों में अग्नि सुरक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां व्यवस्थाएं ठीक नहीं थी वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। अग्निशमन अधिकारी चन्दन लाल आर्य ने बताया कि प्रत्येक दुकानदार, होटल, बेकरी संचालकों व प्रेटोल पंप संचालकों को अग्निशमन यंत्रो को रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कभी किसी दुर्घटना को बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।