नैनीताल। क्रिसमस को लेकर सरोवर नगरी में सेंट मेथोडिस्ट चर्च मल्लीताल और सेंट फ्रांसिस कैथलिक चर्च तल्लीताल मे प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के मौके पर भव्य दुल्हन की तरह सजाया गया है। और क्रिसमस की तैयारी को लेकर ईसाई धर्म के लोग घरों में तैयारियां कर रहे है। मालरोड में बने सबसे पुराने मेथोडिस्ट चर्च और कैथोलिक चर्च को ब्रिटिश काल में बनाया गया था। इस चर्च की स्थापना अमेरिकन पादरी विलियम बटलर ने 1858 और 1968 सेंट फ्रांसिस कैथलिक की नीव इटली के क्रिस्चियन ने रखी थी। फादर राजेंद्र लाल ने बताया आज बृहस्पतिवार क्रिसमस की पूर्व संध्या में ईसाई समुदाय युद्ध के बच्चों और लोगों द्वारा साय: 6:00 बजे से चर्च में सभा की गई है।और मोमबत्ती जलाकर और केरल गीत गाकर प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना कर पाप से मुक्ति और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की है। तत्पश्चात खुशी उल्लास के साथ केक वितरण किया। साथ ही और आने वाले लोगों के साथ बोनफायर कर जश्न मनाते है। आज शुक्रवार बड़े दिन पर सुबह से ही श्रद्धालु चर्चों में आकर प्रार्थना अर्चना करते है। क्रिसमस के दिन 11:00 बजे प्रार्थना करने के पश्चात चर्च को 12:00 से 5:00 तक कोरोना संक्रमण को देखते हुए बंद रखा जाएगा और पूर्व संध्या पर खोल कर प्रार्थना की जाएगी।