(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। इन दिनों जहा एक ओर गुलदार के आतंक से लोगो में दहशत का माहौल है वही दूसरी तफर नगर से लगभग 5 किमी.दूर भवाली पाइंस के पास एक संदिग्ध अवस्था मे लैपर्ड कैट का शव मिला। मुख्य सड़क पर पड़े लैपर्ड कैट के शव को राहगीरों द्वारा किनारे किया गया।

नैनीताल से भवाली की ओर जा रहे टैक्सी ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज जोशी ने बताया कि भवाली रोड पर पाइंस से एक किलोमीटर आगे लेपर्ड कैट के शव को देखा। जिसके बाद उनके द्वारा तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पह्यचे वन विभाग के कर्मी ने बताया कि घटना देर रात की हो सकती है। लेपर्ड कैट के बच्चे की उम्र लगभग 3-4 साल बताई जा रही है।
वन विभाग के रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि लैपर्ड कैट के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीबाग भेज दिया गया है।