(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर में क्रिसमस व थर्टीफस्ट में पर्यटकों की संख्या व वाहनों की संख्या बढ़ने को लेकर वाहन पार्किंग की समस्या को देखते हुए नगर पालिका ने मेट्रोपोल पार्किंग को लगभग 10 दिन के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।
बृहस्पतिवार को नगर पालिका द्वारा मेट्रोपोल पार्किंग को वाहनों के लिए तैयार कर पार्किंग शुरू कर दी गई है। इस दौरान नगर पालिका टीआई हिमांशु चंद्रा ने बताया कि क्रिसमस व थर्टीफस्ट को देखते हुए मेट्रोपोल पार्किंग को पांच जनवरी 2021 तक पालिका द्वारा चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेट्रोपोल पार्किंग में लगभग 300 वाहन खड़े किए जा सकते हैं। पार्किंग शुल्क जीएसटी समेत 118 रुपया लिया जाएगा।
इस दौरान टीआई उमानाथ मिश्र, जीत सिंह कुँवर, धर्मेंद्र कुमार, राज कुमार, मोहन सिंह चिलवाल व गोविंद रावत मौजूद थे।