नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए प्रशासन ने तैयारियां की सम्पन्न, कोरोना जांच के बाद मिलेगी एंट्री

(गुंजन मेहरा)

 

नैनीताल। क्रिसमस के दौरान उच्च न्यायालय ने नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के कोरोना की जांच कराने के आदेश दिए है। जिसके बाद गुरुवार से क्रिसमस के मौके पर देश के अन्य जगहों से आने वाले पर्यटको की नैनीताल के एंट्री पॉइंट रूसी बाईपास, पाइंस, नारायण नगर में पर्यटको की सुविधा व कोरोना की रोकथाम के लिए सभी इंतजाम कर दिए है। इन स्थानों पर मेडिकल की टीमें तैनात रहेगी जिसके बाद थर्मल स्क्रीनिंग कर पर्यटको को नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा। जिसको लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

इस सम्बंध में एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में नारायण नगर,रूसी बाईपास, व पाइंस में व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि तीनो एंट्री पॉइंट पर सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई है। इससे जुड़े सभी विभागीय अधिकारियों ने उनकी जिम्मेदारी सौप दी गई है। जिसमे शटल सेवा,पार्किंग की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, कोविड सेंटर, खाने पीने के स्टॉल शौचालय टिकिट काउंटर की व्यवस्थाओं को पूरा कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि क्रिसमस व न्यू ईयर के चलते पार्किंग फूल होने पर पर्यटको को नारायण नगर,रूसी बाईपास गाड़ी पार्किंग के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान यदि कोई नियमो का उल्लंघन करते पाया गया तो 144 (1) के तहत सम्बंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाही की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि संबंधित आदेश आगामी 5 जनवरी तक प्रभावी होगा।

पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि नगर में पर्यटको के लिए पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है। वही ईओ अशोक कुमार ने बताया कि वाहनों का दबदबा देखते हुए मेट्रोपोल पार्किंग खोल दी गई है और पालिका की टीम को तैनात कर दिया गया है।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़,एसीएमओ टीके टम्टा, ईओ अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *