(गुंजन मेहरा)

नैनीताल। नगर में बृहस्पतिवार को नर्सिंग के छह छात्रों सहित 11 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि रैमजे परिसर स्थित नर्सिंग कॉलेज में 28 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक परीक्षाएं होनी प्रस्तावित हैं। इसके लिए हल्द्वानी, काशीपुर सहित विभिन्न स्थानों से छात्र परीक्षा देने पहुंच चके हैं। परीक्षा से पूर्व ऐहतियात के तौर पर बृहस्पतिवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया। जिसमें छह छात्र पॉजिटिव पाए गए। पांच छात्रों में संक्रमण की पुष्टि के बाद नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल को सभी छात्रों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आरटीपीसीआर टेस्ट में तीन व ट्रू नेट में 2 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।सभी की आइसोलेट कर दिया गया है।