प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के किसानों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सीमा में बड़ी संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 9 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में 18 हजार करोड़ रुपये जारी किए। उत्तराखंड के किसान भी इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उत्तराखंड के 8.27 लाख किसान परिवारों के बैंक खातों में 165 करोड़ रुपये पहुंचे हैं। किसान सम्मान निधि की किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। इस तरह पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की सातवीं किस्त जारी हो चुकी है। अधिकतर किसानों के बैंक खातों में यह रकम क्रेडिट भी हो चुकी है। जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है। इसके लिए पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर डिटेल चेक कर सकते हैं।