(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। जहां एक तरफ मित्र पुलिस पर्यटको को सुविधाएं देने की बात करती है वही दूसरी तरफ उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है। नगर के मल्लीताल पुलिस की लापरवाही से दिल्ली से घूमने आए पर्यटक नगर चार घण्टे तक भटकते रहे। पुलिस ने चालान के नाम पर पर्यटको की बाइक से चाबी निकाल ली और गुम कर दी जिससे परेशान पर्यटक बाइक का लॉक तोड़ वापस लौटे।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में करोलबाग दिल्ली निवासी सुभांग चौधरी अपने दोस्त के साथ घूमने आए थे। जब शनिवार की सुबह वह अपनी बाइक संख्या यूपी-20 बीसी- 2593 से मल्लीताल को आ ही रहे थे तो उन्होंने बाइक वापस तल्लीताल को मोड़ दी और तल्लीताल में तैनात पुलिसकर्मियों से पर्यटको ने हिमालय दर्शन किस तरफ है पूछा तो पुलिस ने उन्हें हाईकोर्ट की तरफ जाने की बात कही। और युवक हाईकोर्ट की तरफ चले गए वहां पहुच अन्य तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें गलत ओर आने पर धमकाया और चलानी कार्रवाई के नाम पर उनकी बाइक से चाबी निकाल ली। युवको ने पुलिस को काफी समझाया लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी औऱ एक हजार का चालान कर दिया। चालानी कार्रवाई के बाद युवको ने पुलिस से चाबी मांगी तो चाबी नही मिली। काफी देर तक चाबी ढूंढते रहे न मिलने पर युवक काफी परेशान हो गए और घण्टो तक चाबी को ढूंढने के लिए चौकी के चक्कर काटते रहे पर चाबी नही मिली। जिसके बाद परेशान युवको ने मजबूरन मेकेनिक को बुलवाकर बाइक का लॉक तुड़वाया और घर वापस गए।