(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नैनीताल में क्रिसमस व वीकेंड के चलते पर्यटको की आजावाही जारी है। अब तक हजारों पर्यटक नगर में प्रवेश कर चुके हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमण के बढ़ने के आसार लग रहे हैं और मेडिकल टीम अलर्ट हो चुकी है।
रविवार को भी नगर में सैलानियों को प्रवेश देने से पहले तीनो एंट्री पॉइंट रूसी बाईबास, नारायण नगर व पाइंस पर मेडिकल टीम ने सैकड़ो लोगों की स्क्रीनिंग की और देर रात टीम ने 130 लोगो की कोरोना जांच की। हालांकि कोई भी पर्यटक कोरोना पॉजिटिव नही पाया गया। लेकिन मेडिकल की टीम पर्यटको पर नजर रखे हैं।
बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी ने बताया कि टीम रात दिन पर्यटको की जांच कर रही है। और कोई भी पर्यटक संक्रमित नही पाया गया। वही अस्पताल में की गई जांच में नगर के तीन लोग संक्रमित पाए गए और सभी आइसोलेट कर दिया गया है।