(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर के जिला चिकित्सालय बीडी पांडे में लावारिश मिलने वाले शवो के लिए जल्द ही डीप फ्रिज की व्यवस्था होने जा होने जा रही है। स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से शहर के एकमात्र जिला चिकित्सालय बीड़ी पांडे को लावारिश लाशों के लंबे समय तक रखने के लिए डीप फ्रीजर दिया जाएगा।
बीड़ी पांडे अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रो में लावारिश लाशें बरामद की जाती है जिनको केवल एक दिन ही शवगृह में रखा जा सकता है। कई बार तो ऐसा होता है कि बिना शिनाख्त के ही उन शवो का अंतिम संस्कार कर दिया जाता है। लेकिन डीप फ्रीजर के लगने से अब लंबे समय तक शवो को शिनाख्त के लिए रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि जल्द ही मोर्चरी की मरम्मत कर डीप फ्रीजर को लगाया जाएगा। जिस से पुलिस को भी सुविधा मिल सकेगी।