(गुंजन मेहरा)
नैनीताल। नगर पालिका से पूर्व में निकाले गए आउटसोर्सिंग दो वाहन चालकों को पालिका द्वारा निकाले जाने को लेकर दोनों कर्मियों ने अब 31 दिसम्बर को आत्मदाह की चेतावनी दे दी है।
सोमवार को कर्मियों द्वारा देवभूमि उत्तराखंड सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखते हुए कहा है कि
पालिका के अधिकारियों ने सारा दोष उन पर डालकर काम से हटाया गया है। जिसके चलते उन्होंने पालिका अध्यक्ष से मामले में जांच की मांग की थी। साथ ही काम पर वापस रखने की मांग की थी। पालिकाध्यक्ष के सामने पहले भी आत्मदाह की धमकी दी गई थी। तब उन्हें पालिका द्वारा उन्हें आत्मदाह से रोककर 10 दिन में जांच कर निर्णय सुनाने की बात कही थी।
था। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा जल्द ही आरोपी के खिलाफ उक्त जांच कर कार्रवाही की बात कही गई थी लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी अब तक पालिका द्वारा उन्हें कोई जवाब नही दिया । ना ही उनको काम पर वापस लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले एक साल से पालिका द्वारा उन्हें आश्वासन ही दिया जा रहा है। एक साल की बेरोजगारी से वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।
इस पर पालिका से निकाले गए आउटसोर्सिंग कर्मी सौरभ व पवन ने कहा कि लंबे समय से उन्हें जांच के नाम पर केवल गुमराह किया जा रहा है। जिसके चलते मजबूर होकर दोनो कर्मि 31 दिसंबर को दोपहर एक बजे पालिका के सामने आत्मदाह करेंगे। जिसकी पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी की व सफाई निरीक्षण कुलदीप कुमार की होगी।