खटीमा में पुलिस ने पाइपलाइन चोरी के मामले में तीन चोरों को किया गिरफ्तार

खटीमा: पुलिस ने जल निगम द्वारा पानी की सप्लाई के लिए बिछाई जा रही पाइप लाइन के दौरान बीएसएनल की तार चुराने के आरोप में इस्लामनगर के तीन युवकों को किया गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार युवकों से पुलिस ने चोरी का तार भी बरामद किया है. वहीं, पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

उधमसिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में मुख्य चौराहे से टनकपुर रोड का करोड़ों रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत पानी की पुरानी पाइप लाइन भी बदली जा रही है. जल निगम द्वारा सड़क में खुदाई कर पाइपलाइन बदली जा रही थी, उसी दौरान बीएसएनल की बेशकीमती 100 मीटर के लगभग तार काटकर चोरी कर ली गई.

जिसकी रिपोर्ट जल निगम के जेई कमल किशोर द्वारा पुलिस में की गई थी. वहीं शिकायत पर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए इस्लाम नगर क्षेत्र के नबी अहमद, मोहम्मद इसरार और नवाब हुसैन को चोरी की तार के साथ गिरफ्तार किया.

खटीमा पुलिस का कहना है कि बीते दिन बीएसएनल द्वारा तार चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिस पर आज इस्लामनगर के तीन युवकों को तार के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *