रुड़की: शहर में कई अस्पताल ऐसे हैं, जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में अस्पतालों के बाहर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे शहर में जाम लगता है. इसी के मद्देनजर गंगनहर कोतवाली पुलिस ने ऐसे अस्पताल संचालकों से वार्ता कर समस्या के समाधान का निर्णय लिया है.
जल्द ही अस्पताल संचालकों के साथ गंगनहर कोतवाली में एक बैठक आयोजित कर समस्या के समाधान का रास्ता तलाशा जाएगा. रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि वह ऐसे अस्पतालों को चिन्हित करें जिनके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है और वाहनों को अस्पताल के बाहर खड़ा कराते हैं. साथ ही बैठक कर इस समस्या के समाधान के लिए चर्चा की जाएगी.
मनोज मेनवल ने कहा कि शहर में कई अस्पताल ऐसे हैं, जिनके पास पार्किंग की सुविधा नहीं है. ऐसे में वाहन अस्पतालों के बाहर वाहन खड़े होते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पताल संचालकों के साथ जल्द ही एक बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. यदि उसके बाद भी वह लोग नहीं मानते तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.