बिजली के शार्ट सर्किट होने से मकान में लगी आग, लाखो का सामान राख – Polkhol

बिजली के शार्ट सर्किट होने से मकान में लगी आग, लाखो का सामान राख

(गुंजन मेहरा)

 

बेतालघाट – बेतालघाट ब्लॉक के दूरस्थ ग्राम लोहाली में आज सुबह 12:00 बजे हरीश सिंह पुत्र गंगा सिंह के मकान में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है आनन-फानन में आस पड़ोस के सड़क में काम कर रहे मजदूरों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिसमें महेंद्र सिंह का लगभग संपूर्ण घर का रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया जिसकी क्षति का अनुमान लगभग 5 लाख आंकी जा रही है जिसमें उसके अंदर रखें पैसे , सभी जरूरी कागजात , मकान के अंदर रखे हुए सभी कपड़े, फ्रिज , अलमारी वह गद्दे और चारपाई संपूर्ण रूप से जल गई ।

बताते चलें कि महेंद्र सिंह एक बेहद गरीब परिवार से आता है जिसने दिन रात मेहनत मजदूरी करके अपना नया घर बनाने के लिए कुछ पैसे जमा कर रखे थे। जिसमें आज सुबह जब महेंद्र अपनी मजदूरी करने के लिए खेत पर गया हुआ था तथा उसकी पत्नी और बच्चा बगल के ही खेत में काम कर रहे थे दिन में 12 बजे लगभग अचानक फ्रिज पर शार्ट सर्किट हुआ इससे कमरे के अंदर का सारा सामान धू-धू जल कर धुआं बाहर आने लगा धुए को देख पड़ोस पर ही सड़क का कार्य कर रहे मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक काफी ज्यादा मात्रा में लग चुकी थी जिसे काफी देर मशक्कत के बाद मजदूरों तथा ग्रामीणों की मदद से काबू पाया गया तब तक घर का रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया था ।
मकान में आग लगने के कारण अब महेंद्र सिंह वह उसके बच्चे को बीवी को रहने का संकट आ गया है अब उनके पास रहने के लिए कोई उचित घर नहीं है उनके पास केवल एक ही कमरे का घर था जो शॉर्ट सर्किट होने से जलकर पूरा खराब हो गया है घटना की सूचना मिलते ही पट्टी पटवारी विजय नेगी तथा जिला पंचायत सदस्य अंकित शाह मौके पर पहुंचे और पूरे घटना का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *