बेरीनाग: गंगोलीहाट में 12 कमरों के एक मकान में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही समय में पूरा मकान आग की चपेट में आकर राख हो गया. बता दें कि, गंगोलीहाट तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत सूरखाल के कमद गांव में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से 12 कमरों के मकान में आग लग गया. चंद मिनटों में मकान धू-धू कर जलने लगा और देखते ही देखते पूरा मकान जलकर राख हो गया.
वहीं, आग लगने से दो बकरी की मौत हो गई और एक दर्जन मवेशी झुलस गए. आग लगने से घर के रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है. बताया जा रहा है कि आग लगने से 20 लाख से अधिक की क्षति हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही गंगोलीहाट पुलिस एसआई मोहन जोशी और नायब तहसीलदार दिनेश पुटौला के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी. वहीं, ग्रामीणों के द्वारा भी आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वह आग पर काबू पाने में असफल रहे.