रवि शंकर धाभाई
जयपुर। अखिल भारतीय गुर्जर महासंघ की ओर से आगामी 31 जनवरी को जयपुर में राष्ट्रीय गुर्जर सम्मेलन एवम गुर्जर गौरव अवार्ड सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में समाज में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले समाज के व्यक्तियों को गुर्जर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस संगठन के सदस्यों की सभा में तय किया गया है कि जयपुर में 31 जनवरी को राष्ट्रीय गुर्जर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें गुर्जर समाज की गणमान्य हस्तियों को उनकी सहरानीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम में देशभर से गुर्जर समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। इस संबंध में एक टीम गठित की गई है। जिसमें राष्ट्रीय सचिव योगेन्द्र सिंह गुर्जर, प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र धाभाई, प्रदेश मीडिया प्रभारी विकास गुर्जर को इस सम्मान समारोह के आयोजन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इनके द्वारा देशभर में सम्मानित गुर्जर हस्तियों को इस सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। अन्य गुर्जर संगठनों को भी इस समारोह में एकजुट होकर भाग लेने के लिए अनुरोध किया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर धाभाई ने पूरे गुर्जर समाज को एकजुट होकर समाज के विकास एवं एकता के लिए अपील की है। धाभाई ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाएंगे जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके।