उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले (Mathura) के दो ठगों ने सस्ते दर पर मास्क और सैनिटाइजर सहित सर्जिकल उपकरणों की आपूर्ति करने का भरोसा देकर कई राज्यों के व्यापारियों से दो करोड़ रुपये से ज्यादा ठग लिए. पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए सरगना ने मथुरा और वृंदावन में कॉल सेंटर खोल रखा था. कॉल सेंटर के कर्मचारी इंटरनेट पर उपकरणों की फोटोग्राफ दिखाकर आर्डर लेते रहे और उनके मालिक रुपयों की ठगी करते रहे.
जब इस मामले की शिकायत रेंज साइबर सेल के पास पहुंची तो उन्होंने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर कॉल सेंटर (Call Center) से पांच कर्मचारी गिरफ्तार कर लिए हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ठग पकड़े जाने से पहले ही भाग निकले. पुलिस मामले की जांच कर रही है और सरगना को पकड़ने के लिये दबिश दे रही है.
साइबर सेल के अधिकारियों ने बताया कि मथुरा के कृष्णा नगर और विजयलक्ष्मी नगर के रहने वाले दोनों ठगों ने कमाई के लिए व्यापारियों से रुपये ऐंठने का विचार बनाया, जिसके लिए उन्होंने एक कॉल सेंटर खोलकर कई कर्मचारियों को काम पर लगा दिया. कर्मचारी गूगल से अलग-अलग फर्मों का डेटा निकालते थे और रोजाना व्यापारियों को फोन कर मास्क, सैनिटाइजर, फेस शील्ड, HB जैकेट और अन्य सर्जिकल सामान को सस्ती कीमत पर देने का लालच देते थे. वे व्यापारियों को सभी सामान की फोटो भी भेजते थे.
ठगी का सामान जब्त
इसके बाद व्यापारियों के किए गए ऑर्डर की रकम लेकर अपने खातों में जमा करा लिया जाता था और बाद में ATM से रुपये निकाल लिए जाते थे. शिकायत मिलने के बाद गुरुवार को जब पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारा तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन दोनों ठग मौका देखते ही फरार हो गए. पुलिस ने सेंटर से लैपटॉप, डेबिट कार्ड, मोबाइल और रजिस्टर, जिनमें सभी फर्मों की जानकारी है, समेत अन्य ठगी के सामान को जब्त कर लिया है. पुलिस दोनों ठगों की तलाश कर रही है.