अमित हत्याकांड का हुआ खुलासा, अवैध प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

  • (गुंजन मेहरा)

 

नैनीताल/हल्द्वानी।  हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित चांदमारी इलाके में बीते 24 दिसंबर को हुए अमित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हल्द्वानी कोतवाली मैं खुलासा करते हुए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि अमित कुमार की हत्या कालीचौड़ के रहने वाले हरिश चन्द्र ने की है और हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयोग में लाया गया 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है, पुलिस ने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी और मोबाइल सर्विलांस के चलती आईडेंटिफाई किया गया, जिसके बाद उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी के मोबाइल में अमित के व्हाट्सएप के मैसेज पढ़े जिसके बाद उसने अमित की हत्या का प्लान बनाया और 24 दिसंबर की शाम को अमित के घर के पास ही रेकी करने के बाद अमित की गोली मारकर हत्या कर दी, गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने काफी मशक्कत की परिजनों ने अमित की हत्या का शक उसके ससुरालियों पर भी जताया था, लिहाजा पुलिस ने उन पर भी मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा, आखिरकार पुलिस ने अमित का बैकग्राउंड खंगाला जिसके बाद मोबाइल सर्विलांस सीसीटीवी की मदद से पुलिस को इस केस को खोलने में सफलता मिली फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *