नैनीताल। पालिका कर्मियो के न होने का फायदा रविवार को फड़ कारोबारियों ने जमकर उठाया। बैंड हाउस में खाने पीने के दुकानें सुबह से ही लग हुई थी। इतना ही नही बल्कि पालिका द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी फड़ व्यवसाइयों ने पालिका की एक न सुनी औऱ अपनी दुकानें बंद नही की और चार बाय चार फीट की जगह मनमाने तरीके से 10 फिट से ज्यादा जगह पर सामान फैला दिया। यही नही 121 की जगह 200 फड़ व्यवसाइयों ने पालिका की ढील व गैरमौजूदगी पर हाईकोर्ट के नियमों को ताक पर रख दुकाने चला रहे हैं और पालिका कर्मी कुछ न कर पाए। बता की कुछ समय पहले बैंड हाउस में ज्यादा दबाव के कारण दरार पड़ गई थी लेकिन फिर भी बैड हाउस के 50 से अधिक दुकाने लग रही है जिसके चलते कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।