राजस्थान के झालावाड़ व जयपुर सहित अन्य जिलों में बड़ी तादाद में कौवों की मौत में खतरनाक वाइरस की पुष्टि के बाद सरकार ने बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पशुपालन विभाग ने राज्य स्तरीय एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है और अपनी टीमों को प्रभावित जिलों में कारगर निगरानी के लिए भेजा है।
अब तक 252 में से सबसे ज्यादा 100 कौवे झालावाड़ में मृत मिले
रविवार को यहां के प्रसिद्ध जल महल में सात मृत कौवे मिलने से राज्य में अब तक मृत कौवों की तादाद 252 हो गई है। राजस्थान पशुपालन विभाग के प्रधान सचिव कुंज लाल मीणा ने पत्रकारों को बताया कि बर्ड फ्लू से मुख्य रूप से कौवे मरे हैं। उन्होंने कहा कि यह वायरस खतरनाक है और सभी जिलों में जरूरी दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। सभी प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी सुनिश्चित की गई है।
मीणा ने कहा कि 25 दिसंबर को झालावाड़ में कौवों के मरने की सूचना मिली थी। उसके बाद उनके सैंपल जांच के लिए भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज भेजे गए। अब तक झालावाड़ में 100, बारन में 72, कोटा में 47, पाली में 19, जोधपुर और जयपुर में सात-सात कौवे मृत मिले हैं।
हम चौकन्ने हैं ताकि यह वाइरस पालतू मवेशियों में प्रवेश न करे। विभिन्न जगहों से 75 नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है। दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है और मृत कौवों को निर्देश के अनुसार जमीन में दफनाया जा रहा है।
– भवानी राठौड़, अतिरिक्त निदेशक