उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू का खतरा, कॉर्बेट प्रशासन ने जारी किया अलर्ट – Polkhol

उत्तराखंड में भी बर्ड फ्लू का खतरा, कॉर्बेट प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

रामनगरः जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस की बीमारी से जूझ रहा है. वहीं, बर्ड फ्लू के खतरे ने परेशानी बढ़ा दी है. राजस्थान और हिमाचल में कई पक्षियों के अचानक बर्ड फ्लू से मरने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग ने कुमाऊं मंडल में अलर्ट जारी कर दिया है.

बता दें कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं. कॉर्बेट पार्क के लैंडस्केप के रामगंगा, तुमड़िया, रामनगर की कोसी जलाशयों के आस-पास साइबेरियन पक्षी मीलों की यात्रा कर यहां के जलाशयों में पहुंचते हैं.

मामले में कॉर्बेट पार्क के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें हिमाचल और कुछ अन्य राज्यों में प्रवासी पक्षियों के साथ ही अन्य पक्षियों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है. पक्षियों की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला बर्ड फ्लू बीमारी का प्रतीत हो रहा है.

उन्होंने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में प्रवासी पक्षी आते रहते हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगभग 650 से ज्यादा पक्षियों की प्रजातियां हैं. हम सभी सेंसिटिव प्वाइंट्स की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एडवाइजरी के अनुरुप प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है. पक्षियों की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *