उत्तराखंड के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी से पर्वतमालाएं हुई लकदक – Polkhol

उत्तराखंड के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी से पर्वतमालाएं हुई लकदक

रुद्रप्रयाग: प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं प्रदेश के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी से पर्वतमालाएं बर्फ से लकदक हो गई हैं. वहीं सीमांत तहसील मुनस्यारी में भी बर्फबारी का दौर जारी है. जहां खलिया टॉप, कालामुनी टॉप, बिटुलीधार में जमकर बर्फबारी हुई. वहीं केदारघाटी में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने और निचले क्षेत्रों में बादल छाने से ठंड बढ़ गई है.

गौर हो कि हिमनगरी मुनस्यारी में बीते दिन से बर्फबारी हो रही है. वहीं इसके साथ ही प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है. वहीं, सुबह और शाम कोहरा छाने से ठंड में इजाफा हो गया है. जिससे लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं ठंड बढ़ने से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है.

रुद्रप्रयाग में भी मौसम का सितम
रुद्रप्रयाग में ठंड का भीषण प्रकोप जारी है. लोग जगह-जगह अलाव का सहारा लेने के लिये मजबूर हैं. ठंड इतनी अत्यधिक है कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. बाजारों की रौनक फीकी पड़ी हुई है. वहीं केदारघाटी में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है. हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने और निचले क्षेत्रों में बादल छाने से ठंड बढ़ गई है.साथ ही निचले क्षेत्रों में मौसम के अनुकूल बारिश न होने से काश्तकारों की चिंताए बढ़ती जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *