पेयजल समस्या को लेकर सभासद मनोज जगाती समेत अन्य लोग बैठे धरने पर – Polkhol

पेयजल समस्या को लेकर सभासद मनोज जगाती समेत अन्य लोग बैठे धरने पर

नैनीताल। नगर के आयरपाटा क्षेत्र में बीते 10 दिनों से पेयजल समस्या चल रही है। जिसको लेकर सोमवार को आयरपाटा के सभासद मनोज जगाती नेतृत्व में क्षेत्र अन्य लोग जलस्थान के बहार धरने पर बैठे हैं। सभासद मनोज जगाती ने कहा कि बीते 27 दिसम्बर से क्षेत्र में पेयजल समस्या चल रही है। जिसको लेकर जलस्थान को प्रार्थना पत्र भी दे चुके थे साथ ही जिलाधिकारी को भी पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन दे दिया था बावजूद भी क्षेत्र में पानी नही आया।

कहा कि नगर बड़े होटलों में भरपूर पानी आ रहा है लेकिन आयरपाटा क्षेत्र की पाइप लाइनों में पानी नही। मनोज जगाती ने कहा कि क्षेत्र के लोग स्कूटर से पानी सार रहे हैं साथ ही छोटे छोटे बच्चे भी  दूर दूर से पानी सार रहे हैं।

वही जलस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह का कहना है कि आयरपाटा क्षेत्र में बीते दिनों से पेयजल की समस्या चल रही है जिसका कारण शेरवुड कॉलेज के पास एयर वॉल लीकेज हो गया था जिसको ठीक कर दिया गया था और रविवार को टैंक की सफाई कर दी गई है। लेकिन मोसम खराब व बिजली के न होने से ओवरलोड होने के कारण पेयजल की समस्या बनी है। कहा आयरपाटा क्षेत्र में पेयजल समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। धरने में सभासद मनोज जगाती, दिनेश चन्द भट्ट, परवेज आलम बैठे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *