नैनीताल। सरोवर नगरी के सबसे छोटे सितार वादक हर्षित कुमार को मोहन उप्रेती संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति अल्मोड़ा द्वारा बाल प्रतिभा सम्मान के लिए चयन किया है। हर्षित कई राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर पर सितार में प्रथम स्थान ले चुके हैं । हर्षित सितार की शिक्षा अपने पिता अमृत कुमार (सितार वादक) से ले रहे है। हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में कक्षा 7 के छात्र है हर्षित के पिता अमृत कुमार लेक्स इंटरनेशनल स्कूल में संगीत (विभाग अध्यक्ष) के पद पर कार्यरत हैं हर्षित के दादाजी भी सितार वादक है सुरेश कुमार जी बिरला विद्या मंदिर में नैनीताल में (पूर्व संगीत) विभागीय अध्यक्ष रह चुके है हर्षित को सभी शहर के गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और हर्षित की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य एसएस नेगी स्कूल के शिक्षकों ने भी बधाई दी है। इस मौके पर रंगकर्मी जरूर आलम, नवीन बेगाना, किरण प्रकाश (दादाजी )अमन महाजन, सुभाष चंद्रा, दिनेश कटियार, दीपक सहदेव, अजीत चंद्रा, अजय कुमार, सहित अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।