नैनीताल- नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में पति पत्नी के बीच किसी तीसरी के आने से हंगामा हो गया। हँगामा इतना बड़ा की पति पत्नी और वो लड़ते हुए सड़क पर आ पहुँचे।
मल्लीताल मार्शल कॉटेज निवासी पति पत्नी में किसी तीसरी महिला को लेकर विवाद हो गया। जिसके चलते सभी लड़ते हुए सड़क पर आ पहुँचे इस दौरान दोनों पति पत्नी में कहासुनी हो गई, कहासुनी इतनी बड़ी की मामला हाथापाई तक पहुँच गया। इस बीच युवक की मां परेशान होकर पुलिस की मदद के लिए कोतवाली पहुँची। जिस पर मौके पर पहुंची एस आई सोनू बाफिला ने मामले की पूछताछ की तो पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था। जिसका पता चलने पर पत्नी ने इसका विरोध किया तो मामला घर से सड़क तक पहुच गया।
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
जिसके बाद पुलिस ने दोनों पति पत्नी को समझाया और दुबारा ऐसे किये जाने पर कार्रवाही की बात कही। जिसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया।