गुजन मेहरा
धाारी। विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के गलनी त्रिवेणी संगम खनस्यू में हर वर्ष भांति इस वर्ष भी ग्रामीणों व त्रिवेणी संगम खनस्यू गलनी द्वारा उत्तरायणी महोत्सव का रविवार को आयोजन किया गया। मुख्यअतिथि विधायक राम सिंह कैड़ा व ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने दीप प्रज्जवलित करके महोत्सव का उद्रघाटन किया। महोत्सव की शुरूवात कलस यात्रा से प्रारम्भ हुई कलस यात्रा में ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा सहित ग्रामीण महिलाओं ने प्रतिभाग किया। वही ग्रामीणों ने विधायक से मैदान के समतलीकरण की मांग की विधायक कैड़ा ने ग्रामीणों की मांग पर मैदान के समतली करण लिए दो लाख देने की घोषणा की। म्यूजिकील गुरूप लोककला केंद्र हल्द्वानी ने शानदार कार्यक्रमो प्रस्तुति दी। लोक गायक राकेश खनवाल व मेधा चंद्रा, राकेश पनेरु कुमाऊंनी गानों से महोत्सव में खूब धूम मचाई राकेश खनवाल के तू पनियारी ठंडो पानी पियाली गाने और मेघा चंद्रा के हाइ ककड़ी जिले मां गाने पर ग्रामीण झूम उठे। विधायक कैड़ा ने कहा एसे महोत्सव कर के ग्रामीणों को अपनी सस्कृति को बचाए रखना है विधायक ने आयोजक मंडल को कार्यक्रम करने के लिए बधाई दी माताओं व बुजुर्गो ने मेले खूब बढ़ चढ़कर कार्यक्रम में भाग लिया।
![](https://www.polkhol.in/wp-content/uploads/2025/01/ad-2.jpg)
इस दौरान प्रकाश आर्य आयोजक रवि गोस्वामी, प्रकाश थुवाल, रोहित थुवाल, किशोर कुमार, घनश्याम सुयाल, दीपक मेहता मोहन पलड़िया, पंकज सुयाल, संजय ऐरी ग्राम प्रधान क्षेत्रपंचायत सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।