(वीना पाठक) शिमला। शहरी विकास, नगर नियोजन, सहकारिता एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बचत भवन में प्रदेश में आयोजित होने वाले 50वें राज्यत्व दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम पार्षद एवं अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न सौंदर्यीकरण एवं स्तरोन्नत योजनाओं पर नगर निगम की समीक्षा की तथा अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, ताकि शहर का सर्वागीण विकास संभव हो सके।
उन्होंने शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वे राज्यत्व दिवस की 50वीं जयंती को भरपूर सहयोग प्रदान करें और इसे एक पर्व की तरह मनाए और शहर में स्वच्छता के दायित्व को समझे और स्थानीय लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सौंदर्यीकरण योजनाओं पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और उनमें आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, पार्षद डाॅ. किमी सूद, पूर्ण मल, अर्चना धवन, आशा शर्मा, बिट्टू कुमार, मीरा शर्मा, शिमला सिंह सभा अध्यक्ष जसविन्द्र सिंह, व्यापार मण्डल के कमल जीत सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
शहर में बना पहला बहुउद्देशीय भवन जिसमें एक छत के नीचे सारी सुविधाएं : मंत्री सुरेश भारद्वाज
शिमला। शहर में बना पहला बहुउद्देशीय भवन जिसमें एक छत के नीचे सारी सुविधाएं लोगों को मिलेगी। यह बात आज शहरी विकास नगर नियोजन, आवास, संसदीय कार्य, विधि तथा सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कृष्णा नगर में 2 करोड़ से निर्मित 4 मंजिला बहुउद्देशीय परिसर के उद्घाटन के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस बहुउद्देशीय परिसर में छोटे बच्चों के लिए क्रैच की सुविधा तथा कृष्णा नगर में रह रहे सिनियर सिटिजन के लिए बैठने की सुविधा तथा उनके एवं कृष्णा नगर के छात्र एवं छात्राओं के लिए पुस्तकालय की सुविधा एवं स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा तथा इस नगर में रह रही महिलाओं हेतु सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र एवं युवा पीढ़ी के लिए व्यायाम शाला जिससे इस क्षेत्र के युवा नशे में संलिप्त न हो।
इस अवसर पर सामुदायिक केन्द्र में कृष्णा नगर के पार्षद के बैठने के लिए भवन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के जनता को अपने पार्षद से मिलने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता था अब इस सुविधा से लोगों को इस कठिनाई से भी मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कृष्णा नगर में बने अम्बेडकर भवन के लिए कहा कि इस भवन में जो भी थोड़ी बहुत कमियां है उन्हें पूर्ण कर दिया जाएगा तथा उन्होंने कृष्णा नगर में रह रहे सभी लोगों से आग्रह किया कि नगर निगम विभाग इन भवनों को समय-समय पर निरीक्षण करता रहेगा परन्तु क्षेत्र में रह रहे लोगों को भी एक कमेटी का गठन कर समय-समय पर इन भवनों का साफ-सफाई तथा अन्य कार्यों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के संदर्भ में लोगों को जागरूक रहना चाहिए।
इस अवसर पर कृष्णा नगर पार्षद बिट्टू कुमार ने मंत्री का स्वागत किया तथा कृष्णा नगर की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया।
इस दौरान नगर निगम महापौर सत्या कौंडल, उप-महापौर शैलेन्द्र चैहान, मण्डलाध्यक्ष राजेश शारदा, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, अधिशाषी अभियंता नगर निगम राजेश ठाकुर, बाल्मिकी सभा कृष्णानगर जनरल सचिव राजपाल, पूर्व पार्षद श्रीमती रजनी, शिमला मण्डल की युवा महामंत्री श्रीमती हेमा कश्यप, महिला मोर्चा जिला शिमला महामंत्री एवं पार्षद श्रीमती आशा शर्मा तथा नगर निगम के पार्षद भी उपस्थित थे।
पंचायती राज संस्थाओं में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को मत देने और उन्हें विजयी बनाने के लिए आभार : कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने नगर निकाय व पंचायती राज संस्थाओं में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को मत देने और उन्हें विजयी बनाने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार प्रकट करते हुए भारी मतदान को लोकतंत्र की जीत बताया है।।उन्होंने कहा है कि असली जीत तो प्रदेश के उन लोगों की है जिन्होंने भाजपा सरकार के किसी भी दवाब को दरकिनार करते हुए अपना विश्वास कांग्रेस पर जताया है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों के साथ खड़ी है और उनके साथ किसी भी अन्याय को सहन नही करेगी।
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव परिणाम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राठौर ने कहा कि कांग्रेस को इन चुनावों में शानदार जीत हासिल हुई है।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर जीत कर आये कांग्रेस समर्थित लोगों को डराने व प्रलोभन देकर अपने पक्ष में लाने के लिए उनपर भारी दवाब डाल रही है।उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा ने ऐसा ही अलोकतांत्रिक खेल खेला जहां जोर जबर्दस्ती कर निर्दलीयों समेत कांग्रेस के लोगों को अगवा तक किया गया।उन्होंने कहा कि नालागढ़, बद्दी और नारकंडा में भाजपा ने लोकतंत्र में जनमत का अपमान किया है और लोग इन्हें इस कृत्य के लिए कभी माफ नही करेंगे।
राठौर ने कहा है कि भाजपा प्रदेश में अपनी हार को नही पचा पा रही है।दवाब के चलते जीते हुए पार्षदों के घरों में छापामारी करवाई जा रही है।उन्होंने कहा है कि लोग भाजपा के किसी भी दवाब में आनेवाले नही।उन्होंने कहा है कि भाजपा को अपने सभी कृत्यों का हिसाब यही देना होगा।
राठौर ने कहा कि अभी तक जितने भी नतीजे और रुझान आ रहें है उनमें अधिक कांग्रेस के लोग ही जीत कर बहुमत में आ रहें है।उन्होंने कहा कि देर रात तक सभी बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम आ जाएंगे।उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिकतर बीडीसी व जिलों में उनके समर्थित लोग ही अध्यक्ष पद पर काबिज होंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 जनवरी के आगमन के संदर्भ में महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने बैठक ली।
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु मिश्रा ने आज यहां बचत भवन में भारत के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 जनवरी, 2021 के आगमन के संदर्भ में बैठक ली।
उन्होंने राज्य के पुलिस विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया कि शिमला शहर को 11 सैक्टरों में विभाजित किया गया है। उन्होंने संबंधित ड्यूटी प्वाईंट अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी, ताकि सुरक्षा व्यवस्था शहर में चाकचैबंद रहें और सुरक्षा में कोई चूक न हो।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को बेहतर समन्वय स्थापित करने के आदेश दिए तथा यातायात संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की।
हिमांशु मिश्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्री के दौरे में स्वास्थ्य आपातकाल सुविधाएं, एम्बुलेंस सेवा व अग्निश्मन सेवाओं पर गहनता से विचार-विमर्श किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को केन्द्रीय गृह मंत्री के पूरे रूट का ब्यौरा प्रस्तुत किया और यातायात संबंधित जानकारी प्रदान की।
पुनः मतदान अब 23 जनवरी, 2021 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक : राज्य निर्वाचन आयोग
शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 33 के अंतर्गत में जिला शिमला में जिला परिषद एवं पंचायत समिति ठियोग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बलग के वार्ड नम्बर 7, सैंज के वार्ड नम्बर 7 तथा जैस के वार्ड नम्बर 7 में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए दिनांक 17 जनवरी, 19 जनवरी तथा 21 जनवरी, 2021 को हुए मतदान के स्थान पर 23 जनवरी, 2021 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुनः मतदान करवाने संबंधी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्णय के दृष्टिगत सर्व साधारण को जानकारी प्रदान की जा रही है।