लाक डाउन के दौरान बेहतरीन कार्य किया है समाज कल्याण विभाग द्वारा शही समय पर विभिन्न पेंशन योजनाओं का वितरण किया गया है । जान की परवाह न करते हुए भी कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया है
उक्त वक्तव्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कर्मचारियों को संम्बोधित करते हुए कही है साथ ही कर्मचारियों की तारीफ़ करते हुए मनोबल भी बढाया गया है ।

पूर्व निर्धारित कार्य क्रम के अनुसार दर्जा राज्यमंत्री श्री पीसी गोरखा के द्वारा समाज कल्याण निदेशालय हल्द्वानी का भ्रमण किया गयाl निदेशक समाज कल्याण विनोद गिरी गोस्वामी ने सभी कल्याण कारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी दी गयी जिसमें 45 2000,वृद्धावस्था लाभार्थीयो को 39 लाख,व दिव्यांग पैशन में अस्सी हजार पाँच सौ लोगों को सात लाख, चालू रौतेली पैशन में एक हजार लाभार्थी को एक लाख,बौने पैशन में एक सौ चौवालीस लाभार्थी को दस लाख,तथा विधवा पैशन के सत्रह लाख लाभार्थी को सौलह लाख तथा पच्चीस हजार किसानों को बीस लाख की धनराशि बतौर पैशन उपलब्ध करायी गयी है । इस दौरान निदेशक के साथ ही सभी अधिकारियों से भीऔपचारिक बात चीत की गयी । बैठक मे सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने दर्जा मंत्री का आभार प्रकट किया गया ।
निदेशक समाज कल्याण के द्वारा सभी पटलों का भी निरीक्षण किया l
इस दौरान संयुक्त निदेशक बंनदना सिह अपर निदेशक जगमोहन सिह कफोला , वित्त नियंत्रक ,बजट अनुभागअधिकारी, तथा एस लाल,यशपाल कैलाश आदि मौजूद थे ।