बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने की आवाज बुलंद – Polkhol

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेसियों ने की आवाज बुलंद

नैनीताल/गरमपानी – नैनीताल कांग्रेस तथा बेतालघाट ब्लॉक की कांग्रेस की सयुक्त टीम द्वारा आज गरमपानी खैरना कौश्या कुटौली तहसील के मैदान में कांग्रेसियों ने एक दिन का धरना प्रदर्सन किया गया जिसमें बढ़ाती महंगाई , बेरोजगारी, गैस के बढते दाम, डीजल पेट्रोल के दामों पर हल्ला बोल किया , ब्लॉक के सभी ग्राम सभाओं के जन प्रतिनधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,
जिसमे जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने राज्य सरकार को सबसे निकम्मी सरकार बताया, वही लोगो के बिजली के बिलों के 20000 से 60000 तक लोगो के बिल आने से तथा गैस सब्सिडी ना आने से काश्तकारों होने वाली परेशानी से अवगत कराया, उन्होंने कहा कि इस वर्ष बारिश नही होने से किसानों ने बुवाई नही कर पाएं और ऊपर से किसानों की सुध लेने अभी तक कोई भाजपा सरकार का नुमाइन्दा नही पहुचा है जिससे किसान इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक शियाकेगी ।

वही नैनीताल विधानसभा ने किरन डालाकोटी ने भी धरने प्रदर्सन में शिरकत की जिससे उन्होंने कहा कि त्रिवेंद सरकार ने सभी युवाओं को धोखा देने का कार्य किया है जिसमे सरकार बनने से पहले युवाओं को रोजगार देने का वादा कर किसी भी युवा को रोजगार नही दिया, वही उन्होंने राज्य तथा केंद्र सरकार को महिला विरोधी, रोजगार विरोधी, देश विरोधी, युवा विरोधी बताया ।

पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा आज कही भी बरोजगारी और महंगाई पर चर्चा नही होती है अगर सरकार जे बारे में कुछ कहा जाए तो उसे देश द्रोह बताया जाता है जो एक निन्दानीय है । वही मनरेगा को ले कर भी त्रिवेन्द्र सरकार को कोषा , उन्होंने कहा कि लम्बे समय से लोगो के खाते में पैसे नही आ रहे है जिससे काश्तकारों को परेसानी का सामान करना पड़ रहा है और विकास कार्य पर रोक लगा दी है

धरने प्रदर्शन में लोगो ने भाजपा सरकार से किसानो को इस बार पड़े सूखे को ले कर मुवावजा की मांग कर रहे है उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही बिजली के दामों में कमी और सूखे का मुवावजा नही मिलता है तो 1 महीने बाद तहसील प्रसासन में अनिचित कालानी धरना प्रदर्सन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *