वेब सीरीज फ़िल्म की शूटिंग के लोंगो ने प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई धज्जियां

वेब सीरीज की शूटिंग के लोगों ने खाने पीने की चीजों को फेका कोसी नदी दूषित

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप नावली में इस बीच एक वेब सिरिज फिल्म के लिए शूटिंग चल रही है। जो 26 जनवरी के दिन तक चला लेकिन इस क्षेत्र में कार्य खत्म होने के बाद कोसी नदी बगल में फ़िल्म निर्माता द्वारा प्रर्यावरण को जम कर नुकसान पहुंचाया जा रहा है। जिसमें सारी गंदगी कोसी नदी के बगल तथा नदी के बीचों बीच तथा हाईवे के किनारे फेक दी गई। जिससे कोसी के पानी के आस पास बड़े-बड़े कूड़े के ढेर लग गए तथा हाइवे के बगल से गन्दगी की जम कर गंद आ रही है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्छ भारत के अभियान का मजाक बनते दिख रहा है। एक ओर जहां फ़िल्म की शूटिंग हो रही थी वही दूसरी ओर शूटिंग में काम करने वाले लोगों द्वारा खाने पीने की चीजें कोसी नदी में फेक दी जा रही थी। इस फ़िल्म के निर्माण के लिए लगभग 200 से अधिक लोग इस नदी के किनारे पहुंचे थे जिसमें खाने से समान को ऐसी नदी के किनारे खुला छोड़ दिया गया। बताते चले जहां एक ओर फिल्मी दुनिया के द्वारा लोगो से साफ सुथरी करने का संदेश दिया जाता है वही दूसरी तरफ इन्हीं लोगों के द्वारा पर्यावरण को दूषित कर दिया गया, फ़िल्म बनाने आए कलाकारों तथा सहायक लोगों द्वारा खाने के समान को ऐसे ही सड़क तथा नदी किनारे फेक दिया गया जिससे पानी तथा वातावरण दोनो को दूषित किया गया। कोसी नदी के तट पर दो पेयजल टैंकों का निर्माण किया गया है जिसमे कुछ समय बाद कई ग्राम सभाओं को पेय जल मिल सकेगा लेकिन इस तरह से नदी को दूषित करने से लोगो को बेकार पानी मिल सकेगा। जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वस्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है वही दूसरी तरफ पहाड़ो में नदियों तथा सड़को को दूषित किया जा रहा है, जिससे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *