हल्द्वानी। राज्य आंदोलनकारी और तेजतर्रार महिला नेत्री भावना पांडे ने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही भाजपा और कांग्रेस का विकल्प तैयार होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं और युवाओं को साथ में लेकर एक मजबूत विकल्प तैयार करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस पिछले 20 साल से बारी-बारी सत्ता में रहे हैं, लेकिन दोनों ही दलों ने राज्य के विकास की उपेक्षा की और भ्रष्टाचार को ही प्रश्रय दिया। हल्द्वानी में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में वर्षों पार्टी की सेवा करने के बाद भी महिलाओं को उनका राजनीतिक अधिकार नहीं मिलता। जबकि दोनों दल युवाओं को टिकट ही नही देते हैं। ऐसे में युवाओं और महिलाओं की समस्याओं का निदान नहीं होता। आज प्रदेश में आए दिन गर्भवती महिलाएं लचर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते दम तोड़ देती हैं। जनता को मामूली बीमारी के इलाज के लिए भी हल्द्वानी-देहरादून जाना पड़ता है। प्रदेश में पहले से ही बेरोजगारी थी जो कि कोरोना काल में और बढ़ गयी है। ऐसे ही शिक्षा, बिजली-पानी, सड़क जैॅसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उनकी पार्टी महिलाओं और युवाओं को टिकट देगी। उन्होंने कहा कि आजादी के समय नेताओं की उम्र एक-दो साल या पांच साल थी, लेकिन आज तक इन नेताओं ने तो रिटायरमेंट लिया और न ही पद ही छोड़ा है। भावना पांडे ने कहा कि इस बार वह तीसरा विकल्प प्रदेश के सामने लाने के साथ-साथ हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।