हिमाचल की कुछ खास खबरें – Polkhol

हिमाचल की कुछ खास खबरें

प्रदेश नगर निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव परिणाम भाजपा के खिलाफ जनादेश : विधायक अनिरुद्ध सिंह

(वीना पाठक)

शिमला। कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि प्रदेश नगर निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव परिणाम भाजपा के खिलाफ जनादेश है।उन्होंने कहा है कि सत्ता में रहते हुए भाजपा इन चुनावों में हरी है और अब इन चुने हुए लोगों को डराने धमकाने का पूरा प्रयास कर रही है।

राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अनिरुद्ध सिंह ने प्रदेश भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह डराना धमकाना बंद करें।उन्होंने कहा कि अब आने वाले सभी चुनावों में कांग्रेस मजबूती के साथ जीतेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा के इस शासनकाल में महंगाई, भ्र्ष्टाचार बड़ा है।उन्होंने लोगों से झूठे वायदे किये थे।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आशीर्वाद व कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व से कांग्रेस प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।उन्होंने दावा किया कि अब प्रदेश में भाजपा का सफाया होगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ
शिमला।  कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आज प्रदेश के कई जिलों व ब्लॉकों में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के जिला परिषद व ग्राम पंचायतों के प्रधान व उप प्रधानों को उनके पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राठौर ने एक संदेश में कहा कि लोक तंत्र में पंचायती राज संस्थाओं के चुने गए प्रतिनिधियों पर एक बहुत ही बड़ी व महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है,जिसे उन्हें निभाना है।
राठौर ने उम्मीद जताई है कि नव निर्वाचित सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्रों में जन आकांक्षाओं को पूरा करते हुए लोगों की समस्याओं को दूर करने और क्षेत्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जीत कर आये लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए दवाब न बनाये : कुलदीप राठौर

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री सहित भाजपा के नेताओं को आगह किया है कि वह पंचायती राज संस्थाओं, नगर निकाय चुनावों में जीत कर आये लोगों को अपने पक्ष में करने के लिए दवाब और धमकाने का कु प्रयास न करें।उन्होंने सरकारी अधिकारियों को भी चेताया है कि वह अपनी लछमन रेखा को पार करने की कोशिश न करें।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सरकारें आती है जाती है पर अधिकारियों को अपनी मर्यादाओं में ही रहना चाहिए।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राठौर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि वह प्रदेश में जनादेश को चुराने का प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि नालागढ़ व बद्दी में जिस प्रकार पार्षदों को अगवा किया गया और उन्हें प्रलोभन दिया गया वह साफ तौर पर जनादेश पर डकैती डाली गई,जबकि वहा भाजपा को बहुमत नही था।
राठौर ने मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पर इन चुनाव परिणामों को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया।उन्होंने इन्हें चुनौती दी कि वह इन चुनावों में खड़े अपने लोगों की उस सूची को जारी करे जिसे उन्होंने अधिकृत तौर पर जारी किया था।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकतर नगर परिषद, नगर पंचायत बीडीसी व जिला परिषद में कांग्रेस समर्थित लोग चुन कर आये है।
राठौर ने कहा कि शिमला, सिरमौर, कांगड़ा,सोलन व बिलासपुर,कुल्लू जिलों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नही है यहां अधिकतर कांग्रेस के लोग जीत कर आये है व जिला परिषद बीडीसी कांग्रेस की ही बनेगी।उन्होंने कहा कि भाजपा जोड़तोड़ में लगी है पर वह इसमें सफल नही हो सकेगी।
राठौर ने कहा कि शिमला जिला में हमारा पूर्ण बहुमत है।जिला परिषद के कुल 24 वार्डो में से 13 पर कांग्रेस की शानदार जीत हुई है।उन्होंने कहा कि यह सभी यहां बैठे है।उन्होंने कहा कि यह संख्या ओर भी बढ़ सकती है,क्योंकि कुछ भी निर्दलीय उनके सम्पर्क में है।
राठौर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के आशीर्वाद से कांग्रेस एकजुटता के साथ आगे बढ़ रही है।
राठौर ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर को शिमला जिला परिषद चुनावों के लिए पार्टी पर्यवेक्षक बनाया गया है।उन्होंने कहा कि शिमला जिला के कांग्रेस विधायकों व चुने हुए जिला परिषद के सदस्यों के साथ विचार विमर्श के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन कर दिया जाएगा।
इस दौरान कांग्रेस विधायक एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिरुद्ध सिंह,कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, महासचिव रजनीश किमटा,विधायक विक्रमादित्य सिंह,जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण यशवंत सिंह छाजटा,कांग्रेस सचिव सुशांत कपरेट के अतिरिक्त शिमला जिला के सभी नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य चंद्र प्रभा नेगी,त्रिलोक भलूनी, हुक्क्म चंद,उजवल सेन मेहता,राजेश कवंर,रीना कुमारी,प्रभा वर्मा,संतोष शर्मा,लता वर्मा,सुरेंद्र रेटका, मोनीता चौहान, कौशल मूँगटा व प्रदीप झगटा भी उपस्थित थे।

नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय में निवेशकों की बैठक

नाबार्ड, हिमाचल प्रदेश ने आज शिमला में अपने क्षेत्रीय कार्यालय में निवेशकों की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक दिनेश के कपिला ने की तथा श्री दिनेश रैना, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड एवं नाबार्ड के अन्य अधिकारी, श्री रमेश वर्मा, संयुक्त निदेशक, उद्योग विभाग, श्री सुरेश कपूर, उप-निदेशक, कृषि विभाग, श्री अनिल चौहान, वरिष्ठ विपणन अधिकारी, एचपीएसएएमबी, श्री एमपी गुप्ता, फूड टेक्नोलॉजिस्ट, बागवानी विभाग, श्री भूपेश बंसल, महाप्रबंधक, क्रेमिका फूड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, श्री संजय परमार, ईडी, क्रेमिका फूड पार्क प्रा. लिमिटेड ने भाग लिया। बैठक में सीआईआई, फिक्की, नेशनल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, नाबार्ड समर्थित हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, वाईएस परमार विश्वविद्यालय, आईआईटी मंडी और कई भावी उद्यमियों ने भी वेब माध्यम से हिस्सा लिया।
मुख्य महाप्रबंधक श्री दिनेश कपिला ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और उन्हें हिमाचल प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार , नाबार्ड और हिमाचल प्रदेश सरकार के अनुदान और सब्सिडी आधारित योजनाओं से लाभ उठाने के लिए भावी उद्यमियों को प्रेरित किया। । उन्होंने कृषि उत्पाद को मूल्य श्रृंखला में अंतर को कम करने और मूल्यवर्धन द्वारा बेहतर कीमत की प्राप्ति के लिए खाद्य प्रसंस्करण की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य महाप्रबंधक श्री दिनेश रैना ने गुजरात में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सफल उपक्रम पर संक्षेप में प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को नाबार्ड में स्थापित खाद्य प्रसंस्करण निधि का उपयोग कर सब्जियों, सेब और राज्य में ऍक्ज़ॉटिक् फलों के प्रसंस्करण में संभावनाएं तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया।
बैठक के दौरान, श्री सुरेश कपूर, उप निदेशक, कृषि विभाग द्वारा एक पावरपॉइंट प्रस्तुति की जिसके माध्यम से उन्होनें राज्य में प्रमुख कृषि फसलों की स्थिति और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का समर्थन करने के लिए उपलब्ध अधिशेष की जानकारी दी। श्री रमेश वर्मा, संयुक्त निदेशक, उद्योग विभाग ने प्रतिभागियों को पीएम किसान सम्पदा योजना, स्टेट मिशन ऑन फूड प्रोसेसिंग और पीएम फोरमलाइज़ेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) के तहत उपलब्ध अनुदान आधारित सहायता के बारे में बताया।
नाबार्ड द्वारा खाद्य प्रसंस्करण निधि (FPF) के तहत उपलब्ध रियायती ऋण सुविधा पर एक प्रस्तुति की गई। प्रतिभागियों को नाबार्ड के माध्यम से एफपीएफ के अंतर्गत उपलब्ध वित्तीय सहायता प्राप्त करने की संभावना तथा प्रक्रिया से अवगत कराया गया। क्रेमिका फूड पार्क प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि श्री संजय परमार द्वारा प्रतिभागियों को फूड पार्क में मौजूदा सुविधाओं और निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी।

उपायुक्त आदित्य नेगी ने बचत भवन शिमला में जिला नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की दिलाई  शपथ
शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बचत भवन शिमला के सभागार में जिला परिषद् के लिए नव निर्वाचित सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

शपथ ग्रहण समारोह में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
शहरी विकास मंत्री ने सभी जन प्रतिनिधियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होनें बताया कि व्यक्तिगत तथा सरकार के स्तर पर जो भी ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए संभव होगा पूर्ण रुप से सहयोग प्रदान किया जाएगा। ताकि प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके।
उन्होनें बताया कि सभी जन प्रतिनिधियों का मुख्य उद्ेश्य जिला तथा प्रदेश का विकास करना है जिसके लिए हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना भी आवश्यक है। उन्होनें बताया कि संविधान के 73वें तथा 74वें संशोधन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए पंचायती राज व नगर निकायों की व्यवस्था की गई है। उन्होनें बताया कि पंचायती राज संस्थाओं को तीन स्तर पर विभाजित किया गया है। जिसमें जिला परिषद्, पंचायत समिती व ग्राम पंचायत शामिल है।
उन्होनें बताया कि आज के दौर में अधिकतर नई पीढ़ी के लोग ग्रामीण क्षेत्रों से चुनकर आएं है जिनसे नए तौर तरीकों से अपने क्षेत्र का विकास संभावित है तथा अपने कर्तव्यों से आम जन मानस की समस्याओं का निराकरण करेंगें। उन्होनें बताया कि आगामी 1 फरवरी को जिला परिषद् सदस्यों कि प्रथम बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा 4 फरवरी को जिला परिषद् के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी।
इस अवसर पर नव निर्वाचित जिला परिषद् सदस्य वार्ड नम्बर 1 त्यावल ज्यूरी से चन्द्र प्रभा नेगी, वार्ड नम्बर 2 झाकड़ी से कविता कंटू , वार्ड नम्बर 3 नरैण से त्रिलोक चंद, वार्ड नम्बर 4 बगलती से हुक्म चंद, वार्ड नम्बर 5 सीमा रण्टाड़ी से उर्मिला देवी, वार्ड नम्बर 6 खशधार से मनीता चैहान, वार्ड नम्बर 7 अढ़ाल से सुरेन्द्र रेटका, वार्ड नम्बर 8 टिक्कर से भारती जनारठा, वार्ड नम्बर 9 सरस्वती नगर से कौशल मुगंटा, वार्ड नम्बर 10 बढ़ाल से विशाल, वार्ड नम्बर 11 कलबोग से अनिल काल्टा, वार्ड नम्बर 12 सरांह से नीमा कुमारी, वार्ड नम्बर 13 मझोली से सुरेन्द्रा देवी, वार्ड नम्बर 14 पौड़िया से बिमला देवी, वार्ड नम्बर 15 घोड़ना से प्रदीप कुमार, वार्ड नम्बर 16 देवरीघाट से राजेश कंवर, वार्ड नम्बर 17 केलवी से मदन लाल वर्मा, वार्ड नम्बर 18 बल्देयां से रीना, वार्ड नम्बर 19 बसंन्तपुर से चुनी लाल, वार्ड नम्बर 20 कुमारसैन उज्ज्वल सेन मैहता, वार्ड नम्बर 21 भुट्टी से सुभाश कैंथला, वार्ड नम्बर 22 चमियाना से लता वर्मा, वार्ड नम्बर 23 जुनगा से संताष शर्मा, वार्ड नम्बर 24 हलोग धामी से प्रभा वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
शपथ ग्रहण समारोह में उपमण्डलाधिकारी शहरी मंजीत शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी विजय ब्राग्टा एवं अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की 8वीं समीक्षा बैठक

शिमला। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की 8वीं समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत 70 नई परियोजनाओं को स्वीकृती प्रदान की गई है। उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत आज स्वीकृत 70 नए उद्यमों में 14 करोड़ 59 लाख रुपए का निवेश होगा। उन्होनें बताया कि राज्य सरकार द्वारा 3 करोड़ 80 लाख रुपए का पूंजी निवेश उपदान प्रदान किया जाएगा इस वितीय वर्ष में अभी तक 148 उद्यम इस योजना के अंतर्गत जिले में स्थापित हो चुके हैं जबकि मार्च 2021 तक 195 उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य है। 18 से 45 वर्ष के हिमाचल वासी 60 लाख रुपए तक की लागत के विनिर्माण (मैन्यूफैक्चरिंग), सेवा (सर्विस) तथा वाणिज्य (टेªडिंग) के व्यवसाय इसके तहत स्थापित कर सकते हैं। इन परियोरजनाओं को 25 से 35 प्रतिशत की दर से पूंजी निवेश उपदान (केपिटल इन्वेस्टमैंट सब्सिडी), 5 प्रतिशत की दर से ब्याज उपदान तथा अन्य प्रोत्साहन देने का प्रावधान है जिसे जिला में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि कोविड काल में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना विभिन्न क्षेत्रों से अपना रोजगार गंवाकर आए लोगों के लिए जिला में अत्यन्त सहायक सिद्ध हुई है इस योजना के माध्यम से अपने क्षेत्र में व्यवसाय स्थापित कर आजिविका अर्जित कर रहे हैं। उन्होनें बैंक के जिला समन्वयकों से इस योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ प्रदान किया जा सके।
योगेश गुप्ता महा प्रबधक जिला उद्योग केन्द्र ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि विनिर्माण के 8 सेवा क्षेत्र के 17, ईको पर्यटन के 4 तथा वाणिज्य के 19 नए उद्यम स्वीकृत किए गए हैं। उन्होनें बताया कि प्रक्रिया तथा आवेदन के सरलीकरण के लिए सरकार द्वारा आॅनलाइन पार्टल- mmsy.hp.gov.in को पूर्णतः क्रियान्वित कर लिया गया है एवं उपदान भी आॅनलाइन ही प्रदान किया जा रहा है।
बैठक में LDM ए के सिंह जिला समन्वयक सहकारी बैंक संजय शर्मा, जिला समन्वयक पंजाब नेशनल बैंक संजय रथवान, समन्वयक स्टेट बैंक आॅफ इंडिया कुलदीप कुमार भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *