खबरें हिमाचल से – Polkhol

खबरें हिमाचल से

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

कुल्लू। पंचायत समिति सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनावों के लिए तिथि निर्धारित न करने पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ने सरकार के सरकारी तंत्र की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए है और विधायक ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर सरकारी तंत्र का दुरूउपयोग का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक कानून लागू होना चाहिए जिससे पंचायती राज चुनाव का रिजल्ट निकले एक सप्ताह के बाद भी पंचायत समिति अध्यक्ष की तिथि निर्धारित नहीं की है।उन्होंने कहाकि आज नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्सों को शपथ दिलाई है लेकिन अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर नोटिस नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहाकि भाजपा के पास जिला परिषद और पंचायत समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए बहुमत नहीं है। सरकार ने सरकारी तंत्र को बहुमत जुटाने के लिए पीछे लगा दिया है। उन्होंने कहाकि आज प्रलोवन दिए जा रहे है कि नौकरी लगा देगे और धनवल बाहुवल का प्रयोग कर रहे है।उन्होंने कहाकि हैरानी की बात की है कि प्रशासन ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाने के लिए नोटिस क्यों नहीं दिए।उन्होंने कहाकि मंडी जिला में जहां जहां अपना फायदा नजर आ रहा है वहां पर शपथ ग्रहण के दिन के दिन अध्यक्ष उपाध्यक्ष के चुनाव करवाए।उन्होंने कहाकि अगर सरकार के पास बहुमत है तो कल जिला परिषद और बीडीसी के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव करवाए।उन्होंने कहाकि सरकार खरीद फरोक्त के लिए पंचायत राज चुनाव को हाईजैक किया जा रहा है।उन्होंने कहाकि सरकार जाने बाली है और 3 साल का बक्त निकल गया है और ऐसे में डेढ का बक्त रह गया है और आने बाला बक्त हमारा है। उन्होंने कहाकि जिला परिषद में हम लड़ाई जीतेंगे और पंचायत समिति में हम लड़ाई जीतेंगे और नगर परिषद में हम लड़ाई जीत चुकें है।उन्होंने कहाकि अधिकारियों को चेताया कि पंचायत चुनाव में कोई भी ऐसा गलत काम न करें जिसके बाद अधिकारियों पर उगली उठे।उन्होंने कहा कि ऐसे तंत्रों के साथ हम लड़ाई लड़ने में सक्षम है।

अध्यापिका सोनीया शर्मा को एसडीएम कन्नू गर्ग ने किया सनमानित

आनंदपुर साहिब (सुभाष चंदेल)। गत दिवस श्री आनन्दपुर साहिब के ऐसजीऐस खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल में मनाए गए गणतंत्र दिवस मौके अध्यापिका सोनीया शर्मा को करोना महामारी दौरान बढ़िया सेवाएं निभाने और बीएल ओ की ड्यूटी को तनदेही के साथ निभाने बदले उप मंडल मैजिस्ट्रेट कन्नू गर्ग द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

यहाँ पर यह लिखना भी ज़रूरी है कि मैडम सोनीया शर्मा बीते समय से अपने पेशे के साथ साथ समाज सेवी कामों को भी पहल के आधार पर निभा रहे हैं।जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र में वह हरमन प्यारे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *