13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत नैनीताल जिला पहला जिला बनाया गया – Polkhol

13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत नैनीताल जिला पहला जिला बनाया गया

नैनीताल। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की महत्वाकांक्षी एवं ड्रीम प्रोजेक्ट 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना को जिले में जल्द लगेंगे पंख। राज्य में सर्वप्रथम नैनीताल जिले में चिन्हित मुक्तेश्वर सर्किट में हिमालय दर्शन थीम के आधार पर योजना के लिए 191 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है।

जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन के अंर्तगत जिले के दूरस्थ क्षेत्र वाले धार्मिक, सांस्कृतिक व प्राकृतिक सौंदर्ययुक्त वादियों का विकास करना है। कहा कि 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन में नैनीताल जिले मुक्तेश्वर को शामिल किया है। पर्यटक नैनीताल के साथ ही जिले मुख्यालय के दूरस्थ मुक्तेश्वर क्षेत्र की प्रकृतिक सुंदरता के साथ ही आसानी से हिमालय की बर्फीली वादियों के दर्शन कर सकेंगे। जिससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा साथ ही मूलभूत सुविधाओ में भी इजफ़ा होगा।

13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के अंतर्गत नैनीताल जिला पहला जिला बनाया गया जिसे योजना के अंतर्गत शासन द्वारा धनराशि आवंटित की गई है।13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना सीएम त्रिवेंद्र रावत महत्वकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत पुराने स्थलों क्षमता वृद्धि करने हेतु पुराने पर्यटन स्थलों से लगे पर्यटन स्थल जहां सौंदर्य की दृष्टि से पर्यटन की सम्भावनाओं को विकसित करना है।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था के रूप मे कुमाऊ मण्डल विकास निगम को नामित किया है। उन्होने कार्यदायी संस्था को योजना मे युद्ध स्तर पर कार्य कर समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है साथ ही योजना का द्वितीय फेज के कार्याे की डीपीआर बनाने के निर्देश भी दिये।

जिलाधिकारी बंसल के प्रयासो से मुक्तेश्वर में पर्यटन विभाग द्वारा हाईटैक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जो शीघ्र पूर्ण हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *