हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे बाघ के आतंक को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों ने आज कुमाऊ के वन संरक्षक से मुलाकात करते हुए बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की, गौलापार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि नीरज रैकवाल ने वन संरक्षक जीवन चंद जोशी से आज ग्रामीणों के साथ मुलाकात करते हुए एक ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बाघों का आतंक बढ़ता जा रहा है, बीते 26 जनवरी को बाघ ने दो महिलाओं के ऊपर हमला किया था जिसमें दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसके बाद से लगातार बाघ के हमले में मवेशी या अन्य जानवर घायल या उनकी मौत हो रही है, ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं वन संरक्षक जीवन चंद जोशी का कहना है कि इस संबंध में उनके द्वारा अधिनस्थ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, बाघ को वन विभाग की टीम लगातार जंगल में खोजने में लगी हुई और वन विभाग के आतंक से ग्रामीणों को निजात दिलाया जाएगा।