नैनीताल । नैनीताल ज़िला पंचायत कार्यालय को काठगोदाम में बनाने को लेकर बोर्ड ने प्रस्ताव पारित कर दिया है, जिसके बाद से ही आम आदमी पार्टी नैनीताल ने विरोध के सुरु बुलंद कर दिये हैं।
ज़िला पंचायत कार्यालय नैनीताल को काठगोदाम में बनाने वाले प्रस्ताव के संबंध में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप दुम्का ने विरोध करते हुये कहा कि नैनीताल से ज़िला पंचायत कार्यालय हम किसी भी क़ीमत पर नहीं जाने देंगे। उत्तराखण्ड राज्य का गठन होने के पश्चात अधिकतर महत्वपूर्ण कार्यालय देहरादून के बाद मुख्यालय नैनीताल में ही हुआ करते थे, किन्तु कांग्रेस आने से उसने अपने चहेतों की सुविधा को देखते हुुुए कार्यालय उनके निवास स्थान के निकट पहुंचा दिये, वैसे ही भाजपा भी नैनीताल से ज़िला पंचायत कार्यालय काठगोदाम स्थापित करके अपने चहेतों को आराम तलबी का तोहफ़ा देने जा रही है।
वहीं नगर अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा कि भाजपा के नुमाइंदे थोड़ी सी चढ़ाई चढ़ने में घबरा रहे हैं, इसलिये ही अपने गृह क्षेत्र में जिपं कार्यालय बनाने की सिफारिशों में लगे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी किसी भी क़ीमत पर ऐसा नहीं होने देगी।
मो. खुर्शीद हुसैन ने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने ज़िला पंचायत कार्यालय को नैनीताल से कहीं भी शिफ़्ट करने की कोशिश की आम आदमी पार्टी इसका पुरज़ोर विरोध, धरना – प्रदर्शन करेगी।