नैनीताल। आगमी पर्यटन सीजन को मध्येनजर रखते हुए प्रशासन ने पर्यटकों की सुविधाओं के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। पर्यटन सीजन से पहले पर्यटकों के साथ रूसी बाईपास पुलिस के लिए सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। रूसी बाईपास पर हाईटेक शौचालय भी 23 लाख की लागत से पूर्ण होने को हैं। वही जिला प्रशासन के सहयोग से जल्द ही बिजली पानी की सुविधा भी की जाएगी।
पर्यटकों के लिए रूसी बाईपास पर उत्तराखंड के व्यंजनों का स्वाद दिलाने के लिए हिलांस कैंटीन भी बना दी गई हैं। जिस कैंटीन में पर्यटक पहाड़ी व्यंजनो का भरपूर स्वाद उठा सकेंगे। हिलांस कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जाएगा। वही नगर में पर्यटकों के बढ़ती संख्या से वाहनों का दबाव भी लगातार बढ़ता है जिसको कम करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रूसी बाईपास पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
राज्य की क्षेत्रफल की दृष्टि से ग्राम पंचायत बल्दियाखान के क्षेत्र में सरकार की भूमि है जिसका अब उपयोग किया जाएगा। वही जिला प्रशासन ने रूसी बाईपास में हैलीपैड बनाने के लिए भी प्रस्ताव भेजा है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]