(वीना पाठक) शिमला। हिमाचल में फरवरी महीने के पहले सप्ताह के दौरान लोगों की बारिश-बर्फबारी की हसरत पूरी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश में तीन से पांच फरवरी तक मौसम खराब रहेगा। तीन फरवरी को एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होगी, जबकि चार व पांच फरवरी को अनेक स्थानों पर बारिश-बर्फबारी होने की भी संभावना जताई जा रही है। तीन दिन के दौरान मैदानी इलाकों में भी गर्जन के साथ बारिश होगी, जिससे पहाड़ी प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ सकता है। प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में शनिवार को दिन भर मौसम साफ रहा। दिन के समय धूप खिलने से कई स्थानों के तापमान में शुक्रवार के मुकाबले बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
हालांकि शिमला व ऊना के अधिकतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आई है, मगर इसके अलावा समूचे प्रदेश के तापमान में पहले के मुकाबले एक से चार डिग्री तक का उछाल रिकॉर्ड किया गया है। कल्पा के अधिकतम तापमान में सबसे ज्यादा चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी आई है। सुंदरनगर में दो डिग्री तक पारा चढ़ा है। प्रदेश में बीते 24 घटों के दौरान भी मौसम साफ रहा, मगर शीतलहरों के प्रवाह से न्यूनतम तापमान में फिर गिरावट आई है। कल्पा, केलांग, मनाली के बाद कुफरी का पारा भी माइनस डिग्री में पहुंच गया है। सुंदरनगर, भुंतर, पालमपुर व सोलन व मंडी का तापमान शून्य डिग्री में दर्ज किया गया है, जिसके चलते समूचे प्रदेश में रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य में अगामी दिनों के दौरान बारिश-बर्फबारी समूचे प्रदेश को कड़ाके की शीतलहर की चपेट में ले सकती है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने खबर की पुष्टि की है।