नैनीताल। जल संस्थान द्वारा नगर के मल्लीताल क्षेत्र में एक उपभोक्ता को 90 हजार का बिल भेजा गया। जिस पर उपभोक्ता की पत्नी ने 90 हजार का बिल देख अधिशासी अभियंता से शिकायत की और जांच करने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार आरमाडेल कम्पाउंड निवासी नीलू शर्मा ने 90 हजार के बिल को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र दिया। पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि सन 1997 में उनके द्वारा आरमेडाल कम्पाउंड पैलेस रिसोर्ट सोसायटी में उनके पति ने अशिवनी कुमार द्वारा जल संस्थान से पानी कनेक्शन लिया था। उनके पति की मृत्यु 2001 में हो गई थी जिसके बाद उनका पूरा परिवार घर मे ताला लगाकर दिल्ली चला गया। जिसके बाद भी जल संस्थान द्वारा उनके घर के पते पर लगातार बिल भेजा गया। जब वह जनवरी 2021 में घर आए तो जल संस्थान द्वारा उनके घर में 90 हजार का बिल भेज दिया गया। जिस नीलू शर्मा ने बिल देखते हुए अधिकारी अभियंता से जांच की मांग की।
जल संस्थान के ईई संतोष उपाध्याय ने बताया की उपभोक्ता को बिना खोजबीन व 2001 से बंद चल रहे मकान पर जल संस्थान द्वारा 90 हज़ार का बिल भेज दिया गया।जिसके बाद शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद सम्बंधित अधिकारी पर कार्रबहि की जा रही है। मामले की जांच सहायक अभियंता डीएस बिष्ट व लेखाकार विनय चौधरी को सौंप दी गई है।