हल्द्वानी / नैनीताल। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशों के क्रम में कोविड वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण 8 फरवरी से प्रारम्भ होगा। जिसमें पैरामिल्ट्री फोर्स के जवानों, होमगार्ड, पीआरडी, पंचायती राज, ग्राम विकास, नगर पालिका, नगर निगम,पुलिस के जवानो एवं कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जायेगी। इस सम्बन्ध मे एक बैठक शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी सविन बसंल द्वारा ली गई। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देश दिये कि वह स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर त्रुटिहीन व्यवस्थायें सुनिश्चित करें तथा वैक्सीनेशन बूथों का निर्माण करने के साथ आवश्यक व्यवस्थाए पूर्व मे ही सुनिश्चित कर लें। जिन कर्मचारियों एवं जवानों को वैक्सीन का टीका लगाया जाना है उसकी सूचना समय से पूर्व दे दें ताकि वैक्सीन लगवाने वाले लोग समय से बूथों पर पहुंच सकें। सभी उपजिलाधिकारी चैक लिस्ट तैयार कर लें तदनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। कन्ट्रोल रूम से ही सम्बन्धित लोगों को सूचना अवश्य दी जाए।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी को निर्देश दिये कि वैक्सीन भण्डारण के लिए कोल्डचेन मे सभी व्यवस्थाये समय से बना ली जाएं तथा मानकों के अनुसार वैक्सीन को सुरक्षित किया जाए।

वही सीएमओ से कहा कि वैक्सीन लगने के बाद लाभार्थियों के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप भी बनाकर अभिलेखित किये जांए। उन्होने कहा कि सेना के अधिकारियो से पूर्व मे ही सम्पर्क कर लिया जाए तथा सभी सम्बन्धित विभागों पुुलिस, सेना के लोगों की सूची अपडेट कर ली जाए। वैक्सीनेशन का डाटा अपलोड करने वाले डाटाएन्ट्री ऑपरेटरों को प्रशिक्षण भी दे दिया जाए। इस कार्य के लिए नामित सभी नोडल अधिकारी सम्बन्धित जोनल मजिस्टेटों से समन्वय करेंगे।
बैठक मे जानकारी देेते हुये सीएमओ डा0 भागीरथी जोशी ने बताया कि द्वितीय चरण की वैक्सीनेशन के लिए जनपद मे 19 नये साईट बनाये गये है जबकि 35 साईट पूर्व से ही चिन्हित है। उन्होने बताया कि द्वितीय चरण फ्रंटलाईन वर्कर्स का वैक्सीनेशन 8 फरवरी से प्रारम्भ होगा जबकि प्रथम श्रेणी के फ्रंट लाईन वर्कस (स्वास्थ्य कर्मियों) का प्रथम चक्र 6 फरवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा। स्वास्थ कर्मियों को द्वितीय चरण का टीकाकरण 19 फरवरी से होगा। उन्होने बताया कि होमगार्ड, पीआरडी जवानो के अलावा जिस की ड्यूटी कुभ मेले मे लगेगी उनके द्वितीय चरण का टीकाकरण कुभ मेला हरिद्वार मे होगा।
बैठक मे वरिष्ठ पुसिल अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी, अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, उपजिधिकारी ऋचा सिह, अनुराग आर्य, विजयनाथ शुक्ल, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।