देर रात फांसी पर लटका नाबालिग, मौत

 

नैनीताल- नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर की फांसी में लटकने का मामला सामने आया है जिसके चलते किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात मल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर अपने परिजनों के डाँठ से इतनी बुरी तरह नाराज़ हुआ कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाना सही समझा परिजनों की डाँठ से युवक ने घर के अंदर ही छत में रस्सी बाद कर खुद को फांसी लगा ली और अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा तो सबके होश उड़ गए  और किसी तरह किशोर को नीचे उतारा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुँचे एसआई हरीश सिंह व अन्य पुलिस कर्मी किशोर को  परिजनों के साथ बीडी पांडे अस्पताल लेकर आये। जहां आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डॉ हाशिम अंसारी ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही उन्होंने प्रथम दृष्टि से मामला आत्महत्या का बताया। कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का स्पष्टिकरण किया जाएगा।

वही एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि किशोर नगर के ही विद्यालय में 9वी कक्षा का छात्र था। पिछले कुछ समय से उसका डिप्रेशन का इलाज भी चल रहा था। बताया कि परिजनों के किसी बात को लेकर डांटने पर किशोर ने इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाया। जिसके बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है जिसके बाद बृहस्पतिवार को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के किया जाएगा।  मामले की जांच की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *