नैनीताल- नगर में युवक व युवती द्वारा बोट स्टैंड के पास से नैनीझील में कूदने का मामला सामने आया है जिसके बाद राहगीरों ने दोनों को कुदने से बचाया।जिसके बाद दोनों को पक्ष मामले को लेकर को कोतवाली पहुचे।
जानकारी के अनुसार बगड़ निवासी एक युवक का 2 युवतीयों के साथ 7 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद बगड़ निवासी युवती लड़के व अपने परिजनों के साथ मल्लीताल कोतवाली पहुंच गए। मामले की जानकारी होने पर दूसरी युवती भी युवक से विवाह करने की ज़िद करने लगी ऐसा न करने पर उसने युवक के साथ झील में कूदने की कोशिश की।

जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया युवती व युवक के परिजन युवक व युवती को लेकर कोतवाली आ पहुचे। जहा पर दोनो के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान दूसरी युवती मौके से फरार हो गई। जिसके बाद युवती ने लड़के से शादी की बात कही।
बगड़ ग्राम प्रधान भगवती देवी ने बताया कि दोनों का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वही बीच में आकर तीसरी युवती द्वारा लड़के को डराया धमकाया गया
कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि दोनों युवक युवती बालिग है। दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर दोनों को शादी के लिए भेज दिया।