नैनीताल। नैनीताल राज्य अतिथि सभागार में एनीमिया मुक्त भारत का एक दिवसीय जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर के नैनीताल राज्य अतिथि सभागर में सोमवार को एनीमिया मुक्त भारत प्रशिक्षण पर डॉ आर पी एस नेगी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन एच एम ने 6 माह से 9 वर्ष के बच्चों , 10 से 19 वर्ष तक से किशोर किशोरियों को एनीमिया मुक्त करने के लिए आयरन की गोलियों की उपलब्धता, पोषक भोजन की जानकारी दी। साथ ही कहा कि बच्चो को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा एनीमिया मुक्त किया जाएगा।

राष्ट्रीय कार्यक्रमो की समीक्षा करते हुए डॉ तरुण कुमार टम्टा द्वारा सभी ब्लॉक प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को निर्देश दिये कि एच एम आई एस मे अंकित समस्त संकेतकों को शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु आशा एवं एएनएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाए।
राष्ट्रीय कुष्ठ उनमूलन कार्यक्रम , मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, गैर संचारी रोग कार्यक्रम, संचारी रोग कार्यक्रम के लक्ष्यों को यथा शीघ्र पूर्ण कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।
इस मौके पर डॉ जगदीश जोशी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ उषा जंगपांगी, डॉ वीके पुनेड़ा, डॉ राजेश ठकरियाल , मदन महेरा, हरेन्द्र कठायत , बच्चन कलालकोटी सहित विकास खण्ड के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक कर्यक्रम प्रबंधक सहित विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।