घरेलू विवाद पर पति ने पत्नी को जमकर पीटा, पुलिस ने की कार्रवाई

 

 

नैनीताल- नैनीताल शहर के तल्लीताल क्षेत्र में रहने वाले पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने गुस्से में आकर पत्नी को जमकर पीट दिया , जिसके बाद पत्नी ने हिम्मत जुटाकर पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

पुलिस जानकारी के मुताबिक रैम्जे अस्पताल तल्लीताल निवासी भरत जोशी व उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इस बीच पति ने पत्नी को जमकर पीट दिया। पत्नी खुद को बचाने के लिए पड़ोसी के घर में छुप गई और पति के अत्याचारों से तंग आकर 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी महिला के पति को पकड़कर थाने ले आए। जहां पत्नी ने पति पर अक्सर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग की।

तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति भरत जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 के तहत कर्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *