दुःखद- नैनीताल जीआईसी स्कूल के खेल शिक्षक अजय कुमार पंच तत्व में हुए विलीन

 

नैनीताल- नैनीताल के डीएसबी क्षेत्र में रहने वाले अधेड़ देर रात घर में गिरने वह चोटिल हो गए। सुबह तबियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया औऱ पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल जीआईसी में खेल शिक्षक के रूप के तैनात अजय कुमार (53) देर रात बाजार से घर लौटते वक्त गिरकर बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो किसी तरह वह घर पहुंचे। सुबह उनकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी और परिजनों द्वारा उन्हें बीडी पांडे अस्पताल लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लिया गया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रखर गंगोला ने बताया कि देर रात गिरने के कारण उनके सर में गहरी चोट होने की आशंका जताई। साथ ही हाथ की हड्डी टूटने की भी बात कही। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही करणों का पता चल पाएगा।

उनके निधन पर सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन मेहता व खेल शिक्षक गोविंद बोरा बाल्मीकि सभा के अध्यक्ष गिरीश भैया, उपाध्यक्ष राजू सरदार, रोहित कैसेले आदि लोगो द्वारा गहरा दुख बयक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *