नैनीताल। बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के सभागार में चेयरमैन सुरेंद्र पुण्डीर ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से रूबरू हुए पुण्डीर ने बताया की कोरोना संक्रमण के चलते सरकार से पूर्व में की गई एक करोड़ की घोषणा को नियमित कराने को लेकर कार्य नहीं कर पाए जिसको लेकर थोड़ा दुखी भी हूं लेकिन 25 फरवरी को नई बार कौंसिल ऑफ उत्तराखंड चेयरमैन सहित अन्य पदाधिकारी चुन लिए जाएंगे और उन्हीं के साथ मिलकर आगे सरकार से बार कौंसिल फंड के लिए अपनी मांग को पूर्ण कराया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने 2016 में एक करोड़ की घोषणा की थी लेकिन बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड का गठन ना होने के कारण यह राशि 31 मार्च 2017 को वापस हो गई थी और उन्होंने बताया 13 फरवरी 2020 को चार्ज लेने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया गया था लेकिन कोविड-19 संक्रमण और लॉकडाउन लगने के कारण आवश्यक कार्य सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पाए फिर भी बार काउंसिल द्वारा कोरोना कॉल में आर्थिक संकट से गुजर रहे लगभग 22 अधिवक्ताओं को एडवोकेट वेलफेयर फंड देकर आर्थिक सहायता की गई और इसके अतिरिक्त एडवोकेट वेलफेयर फंड से संबंधित अधिवक्ताओं में मूर्तियों मृत्यु हुए हुए अन्य मत मर लगभग 123 अधिवक्ताओं को 7174 270 राशि देकर भुगतान किया गया है। और बार काउंसिल फॉर एक्सीडेंट फंड से मृत्यु हुए 75 अधिवक्ताओं वह मेडिकल सहायता 17 लोगों को कर कुल 78 40000 रुपए राशि दी गई है। इसके अतिरिक्त 3312 अधिवक्ताओं को सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए है पुण्डीर ने बताया हमारे से पूर्व कुल 1395 अधिवक्ताओं को सर्टिफिकेट जारी किए गए थे। और विभिन्न विश्वविद्यालयों से 3193 अधिवक्ताओं के विधिक स्नातक परीक्षाफल का सत्यापन अभी नहीं हुआ है। इसके लिए भी सभी विद्यालयों को तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया है। और कोविड-19 संक्रमण काल में भी 1060 नये अधिवक्ताओं का पंजीकरण किया गया है। कोरोना कॉल में भी वर्चुअल बैठकों के माध्यम से कर्मचारियों द्वारा कार्य किए गए है। चेयरमैन पुण्डीर ने कहा महाधिवक्ता कार्यालय से नियुक्ति में अनियमितता के चलते पूर्व बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड भंग होने के बाद बनी समिति द्वारा पुरानी विज्ञप्ति के आधार पर ही नियुक्तियां करी गई थी। जिनमें कई अनियमितताएं पाए जाने पर उसे सदन के सभी सदस्यों ने अपनी आपत्ति जताते हुए उन कर्मचारियों को हटाया जा रहा है। आगे नियुक्तियां मेरिट के हिसाब से होंगी। चेयरमैन पुण्डीर ने कहा बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजवीर सिंह बिष्ट और सभी सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा उन्हीं के सहयोग से यह सभी कार्य संपन्न हो पाए सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनुशासन समिति सदस्य सत्यवीर सिंह पूर्व उपाध्यक्ष वह वर्तमान सदस्य अनिल पंडित मौजूद थे।

बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के चेयरमैन सुरेन्द्र पुण्डीर ने बताया 20 फरवरी 2021 को नामांकन किये जाएंगे 22 फरवरी नामांकन पत्रों की जांच होगी 25 फरवरी को 11:00 से 12:00 तक नाम वापसी और 12:00 बजे से मतदान होगा उसी दिन नवनियुक्त चेयरमैन कार्यभार ग्रहण करेंगे और मेरा कार्यकाल चुनाव से पूर्व तक ही है। पूरी चुनाव प्रक्रिया मेरे नेतृत्व में कराए जाएंगी।